तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ हुए दुर्व्यवहार का फर्जी वीडियो वायरल मामला कई लोगों को जेल पहुंचा चुका है. बिहार में इसको लेकर कई जगह गिरफ्तारियां की गई हैं. इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी मनीष कश्यप के ऊपर बिहार पुलिस ने एक्शन लेते हुए खातों को सीज किया था.
तमिलनाडु पुलिस ले गई मनीष कश्यप को अब कोर्ट ने किया एक्शन.
फर्जी वीडियो वायरल मामले में मनीष कश्यप और तमिलनाडु पुलिस बिहार से लेकर के गई । मनुष्य को मदुरई की एक अदालत में पेश किया गया जहां पर अदालत में मनीष कश्यप को 3 दिनों के लिए पुलिस के हिरासत में भेज दिया है.
मनीष कश्यप को 3 दिन तक मदुरई पुलिस कस्टडी में रखेगी और पूछताछ करेगी. तमिलनाडु मदुरई पुलिस ने ही मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया था.
अब तक मनीष कश्यप पर हो चुका है यह सारा एक्शन.
फर्जी वीडियो वायरल करने के उपरांत उसे एक साथ ठहराने और उसके ऊपर और वीडियो बनाने का कार्य मनीष करके द्वारा किया गया था जिसे यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया और मामला इस जगह तक पहुंच चुका था कि अधिकांश लोगों ने इसे सच मान कर अपने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया था.
यहां तक कि राजनेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी टिप्पणी कर दी थी लेकिन पूरा मामला बाद में फर्जी पाया गया.
- एक्शन के तौर पर मनीष कश्यप के व्यक्तिगत खाते सील किए गए.
- एक्शन के तौर पर मनीष कश्यप से जुड़े और वीडियो में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.
- एक्शन के तौर पर मनीष कश्यप के द्वारा चलाए जा रहे अन्य संस्थानों के खातो को भी फ्रीज किया गया.