उड़ानों को किया गया रद्द

खराब मौसम और कुहासे के कारण उड़ानों के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में कल करीब सो उड़ानों को डिले करना पड़ा। दिल्ली में कुहासे के कारण विजिबिलिटी में कमी आई है। दृश्यता में कमी आने के बाद कई उड़ानों में देरी करने का फैसला लेना पड़ा।

दृश्यता हुई कम

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के Indira Gandhi International Airport पर सोमवार रात 10 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 4 बजे तक दृश्यता 50 metres से भी कम हो गया है। कई दिनों से उत्तर भारत के इलाकों में कम दृश्यता के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई एयरपोर्ट पर इसी तरह की परेशानी सामने आई।

ट्रेन भी हुई हैं प्रभावित

इसके अलावा कई उड़ानों को भी डाइवर्ट करना पड़ा। सोमवार को जबलपुर से दिल्ली जाने वाली SpiceJet flight को जयपुर डाइवर्ट करना पड़ा। Dubai-Delhi flight (VTVRV) सहित कई उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा। यही असर ट्रेन पर भी है, हरेक दिन कई ट्रेनों को स्थगित करना पड़ रहा है। अभी फिलहाल इस मौसम से कोई राहत नहीं मिलने वाली है, अगले 4 से 5 दिन यही स्थिति रहेगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.