संयुक्त अरब अमीरात के महामहिम शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम जो संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री के साथ-साथ उपराष्ट्रपति भी हैं उन्होंने दुबई के शासक के तौर पर 472 प्रवासियों को जेल से निकालने की अनुमति दे दी है और उन्हें सम्मान पूर्वक उनके घर. लौटाने की बात कही है.
यह फैसला उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के नेशनल डे मनाने के तौर पर लिया है इतना ही नहीं इसी सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात के प्रेसिडेंट महामहिम शेख खलीफा बिन जायेद अल नह्यान ने भी 628 लोगों को जेल से रिहा करने के लिए माफी पर दस्तखत किया और उन्हें सम्मान पूर्वक घर भेजने का फैसला दिया है.
इसी प्रकार की माफी संयुक्त अरब अमीरात के उम्म अल कुवैन और अजमान में भी शासकों के द्वारा दस्तखत किए गए हैं जिससे हजारों की संख्या में प्रवासी जेलों से निकलकर अब अपने घर वापस जाएंगे.GulfHindi.com