मार्केट एक्सपर्ट ने एक शेयर पर खरीददारी की राय दी है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन दमदार शेयर को लाते हैं और रिटेल इन्वेस्टर्स को उस शेयर में दांव लगाने की सलाह देते हैं। हालांकि, बाजार में पैसे लगाने से पहले बाजार के रिस्क के बारे में पहले से ही जानकारी होनी चाहिए।

1000 रुपए की मंथली SIP से 5, 10, 15 और 20 सालों में मिलेगा कितना रिटर्न? यहां जानें कैलकुलेशन| Zee Business Hindi

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने गुडलक इंडिया को खरीदारी के लिए चुना है। ये एक बेहतर कंपनी है। पहले ही एक्सपर्ट इस शेयर को खरीद चुके हैं। एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि ये एक ब्रेकआउट वाला शेयर है। इस कंपनी का नाम पहले गुडलक स्टील था और बाद में कंपनी का नाम बदलकर गुडलक इंडिया हुआ।

6 Different Types of Trade in the Stock Market | Religare Broking

इसका सीएमपी 868, टारगेट प्राइस -1000, ड्यूरेशन- 6 से 9 महीने है। एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि वर्ष 1986 से यह कंपनी कार्य कर रही है। इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर्स के साथ पाइप और ट्यूब बनाने का भी कार्य करती है। इसके अलावा यह कंपनी रेलवे, ऑटो और रोडवेज सेक्टर को भी कैटर करती है।

List of top-5 gainers of share market this week : शेयर बाजार में इस हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाले टॉप-5 शेयर

 

यह कंपनी का शेयर 21 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है। इसके अलावा कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी लगभग 16 प्रतिशत के आस पास है। प्रॉफिट की ग्रोथ पिछले 3 वर्षों में 33 प्रतिशत की रही है और सेल्स की ग्रोथ 24-25 प्रतिशत रही है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59 प्रतिशत की है।

 

Journalist From Bihar Covering Hyperlocal Stories and Ground Reports affecting Daily Lifes.

Leave a comment