शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य
सऊदी पुरुष नागरिक अगर किसी विदेशी महिला के साथ शादी करता है तो उसी शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है। बताया गया है कि कई बार ऐसा होता है लोग विदेश जाते हैं और वहां शादी कर लेते हैं जिसका पंजीकरण कभी नहीं कराया जाता है। ऐसी स्थिति में उस शादी का कोई अस्तित्व नहीं रहता और हो सकता है कि पत्नियों को ऐसी शादी में काफी परेशानी का सामना करना पड़े।
ऐसी शादी में धोखे की संभावना
इसके अलावा बिना पंजीकरण के की गई शादी में फ्रॉड की भी संभावना रहती है। इस तरह की शादियों में धोका और जालसाजी आम बात है।
इसलिए यह बेहतर है कि आधिकारिक पंजीकरण के साथ ही शादी करें। इस तरह व्यक्ति अपनी पत्नी की अधिकारों की भी रक्षा कर पाएगा।