Maruti 3 New Cars: मारुति कंपनी की गाड़ियों को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं, क्योंकि कंपनी बजट सेगमेंट के अंदर अपनी गाड़ियों को लॉन्च करती है और उनमें एडवांस्ड फीचर भी ऑफर करती है। इसके साथ ही मारुति कंपनी की भारतीय कार मार्केट में 40% से ज्यादा मार्किट शेयर है।
Maruti 3 New Cars: 2 हैचबैक और 1 एसयूवी है शामिल
ग्रैंड विटारा पर बेस्ड 3 रौ वाली एसयूवी
सितंबर 2022 में भारत के अंदर कंपनी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी को लांच किया जो की कॉन्पैक्ट सेगमेंट वाली एसयूवी है और अब भारत के अंदर कंपनी 3 रो मिड-साइज एसयूवी वाले सेगमेंट में अपनी नई गाड़ी को लॉन्च करेगी जो की ग्रैंड विटारा पर बेस्ड होगी, यह गाड़ी भारत में महिंद्रा XUV700 को कड़ी टक्कर देगी।
10 लाख के नीचे 2 नई हैचबैक गाड़ियां
मारुति कंपनी भारत में 2031 तक सिलेरियो और अल्टो गाड़ी को रिप्लेस करने के लिए 2 नई हैचबैक गाड़ी को लॉन्च करेगी जो की 10 लाख रुपए वाले सेगमेंट से नीचे होगी और कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा हैचबैक गाड़ियां बिकती है, लेकिन अब एसयूवी के खरीदार धीरे-धीरे भारत में बढ़ रहे हैं।