मारुति सुजुकी ने भारत की सबसे सस्ती गाड़ी मारुति अल्टो को नए एमिशन नॉर्म्स के तहत बंद कर दिया। अल्टो के जगह पर मारुति सुजुकी अल्टो K10 का संचालन कर रही है और इसको बखूबी मार्केट में मारुति की सबसे सस्ती गाड़ियों में देखा जा सकता है. मारुति सुजुकी अरेना के तहत बिकने वाले मारुति अल्टो K10, स्विफ्ट और वैगनआर पर मारुति ने दोबारा से बड़ी बचत ऑफर जारी किया है.
अल्टो K10 पर है जबरदस्त डिस्काउंट।
मारुति ने बड़ी बचत सेल के तहत मारुति अल्टो के ऊपर ₹59000 का डिस्काउंट जारी किया है जो कि मारुति सुजुकी के किसी भी शोरूम पर लिए जा सकते हैं।
मारुति स्विफ्ट पर 54100 डिस्काउंट।
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मॉल हैचबैक गाड़ियों में शामिल मारुति स्विफ्ट अभी बड़ी बचत ऑफर के तहत ₹54100 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। GulfHindi.com
मारुति वैगनआर पर ₹54000 तक का डिस्काउंट।
बड़ी बचत ऑफर के साथ मारुति सुजुकी के शोरूम पर मारुति की शुरुआती फैमिली कार वैगनआर पर ₹54000 तक का डिस्काउंट मुहैया कराया जा रहा है।
स्मार्ट फाइनेंस भी किया गया चालू।
मारुति सुजुकी की गाड़ियों को लेने के लिए बेहतरीन ऑफर के साथ-साथ स्मार्ट फाइनेंस भी शुरू कर दिया गया है जिसके तहत आप अपनी गाड़ियों को जीरो फाइनेंस पर ले सकते हैं वही आपको EMI के तौर पर भी ब्याज दरों में रियायत दी गई है। मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के तहत आपको तो रूम में बैठे हैं आपके गाड़ी की कुल कीमत के बराबर फाइनल सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें आपका इंश्योरेंस से लेकर गाड़ी के मेंटेनेंस पैकेज इत्यादि भी शामिल किए जा सकते हैं।