दिल्ली में चल रहे 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में मारुति सुजुकी ने कुछ धमाकेदार चीज़ें पेश की हैं। इसमें सबसे खास है नई वैगनआर, जो फ्लेक्स फ्यूल पर चलेगी। और हाँ, मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX भी दिखाई है। बात करें ब्रेजा की, तो इसका CBG (Compressed Biomethane Gas) वैरिएंट भी लोगों के सामने आया है, जो आने वाले महीनों में मार्केट में आएगा। इसे LXi, VXi और ZXi में उतारा जाएगा। चलो, अब थोड़े डिटेल में जानते हैं।
ब्रेजा CBG की खासियत क्या है?
ब्रेजा CBG में एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, K15C पेट्रोल इंजन है, जो 102bhp की ताकत और 137Nm का टॉर्क देता है। सीएनजी या CBG में चलने पर यह 87bhp और 121Nm टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।
डिजाइन में क्या खास है?
नई ब्रेजा में चारों ओर CBG वाले स्टिकर हैं। बाकी डिजाइन और फीचर्स में यह स्टैंडर्ड वैरिएंट जैसी ही है। 16 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ इसकी पेट्रोल के लिए टैंक कैपेसिटी 48 लीटर है और सीएनजी/CBG के लिए 55 लीटर है।
लॉन्च कब होगी?
मारुति सुजुकी CBG ब्रेजा की लॉन्च डेट अभी तक बाहर नहीं आई है, पर अंदाजा है कि यह जल्दी ही बाजार में आएगी।