Maruti Brezza CNG : कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे सकती है। नए साल पर कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास कर सकती है। सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ लाया जा सकता है। आजकल ऐसी वाहनों की डिमांड बहुत ही अधिक है और लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं ऐसे में ग्राहकों के लिए कम्पनी की यह प्लानिंग बेस्ट साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास हो सकता है।
Maruti Brezza CNG की क्या हो सकती है खासियत?
बताते चलें कि भारत में सीएनजी पावर्ड एसयूवी की अच्छी डिमांड के कारण कंपनियां इस दिशा में बेहतर करने के लिए उत्साहित हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ब्रेजा सीएनजी शानदार डिजाइन और बेहतरीन माइलेज वाली कार होगी। इस कार में 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट की सुविधा हो सकती है।
इससे 104 बीएचपी तक की पावर और 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट हो सकता है। इसकी माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक हो सकती है। इस कार में वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स की सुविधा मिल सकती है।
Maruti Swift 2023 आ रही हैं 40 KMPL माईलेज के साथ. Hybrid इंजन देगा अब तक Best Efficiency https://gulfhindi.com/maruti-swift-2023-with-40kmpl-milage/
क्या हो सकती है इस कार की कीमत?
ऐसा माना जा रहा है इस कार को कम्पनी 9 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Honda Activa 7G Electric का नहीं हैं संभावना. पुराने स्टॉक का Onroad क़ीमत जानिए अपने राज्य का https://gulfhindi.com/honda-activa-7g-electric/