अगर आप मारुति अर्टिगा खरीदने के लिए लंबा वेटिंग समय का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि उसकी अल्टरनेटिव गाड़ी आप मार्केट में लगातार अपना रंग पकड़ रही हैं.

हिंद्रा TUV300 को अपडेट कर के फिर से लॉन्च कर रही है। TUV300 की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई TUV300 के बॉडी डाइमेंनशंस में कोई चेंज नहीं किया गया है। कार में सामने की ओर पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं।

साइड क्लैडिंग और X शेप में मेटैलिक ग्रे स्पेयर वीइल कवर दिया गया है जो इसे ज्यादा मस्क्युलर और अग्रेसिव लुक देते हैं।

नया कैबिन डिजाइन

कैबिन को इटैलियन डिजाइन हाउस Pininfarina की मदद से डिजाइन किया गया है। कार में नया रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा GPS कनेक्टिविटी के साथ 17.8 मीटर इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इंफोटेंटमेंट सिस्टम स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स और माइक्रो हाईब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल , पावर विंडो , पावर स्टीयरिंग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , फोग लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन

महिंद्रा टीयूवी300 में 1.5-लीटर तीन सिलिंडर का डीजल इंजन दिया गया है जो 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। यह SUV 7 कलर ऑप्शंस में मिलती है। कंपनी ने इसे अब नए कलर वेरियंट हाईवे रेड और मिस्टिक कॉपर कलर के साथ लॉन्च किया है। इसमें 7 एयरबैग मिलेंगे।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.