Maruti eVX: मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारत में कंटिन्यू टेस्ट किया जा रहा है और टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा भी गया है। जिससे इसकी कई डिटेल का खुलासा हुआ है।
Maruti eVX: सिंगल चार्ज में 550Km रेंज मिलेगी
- 60 किलोवाट आवर बैटरी पैक
- डबल मोटर सेटअप मिलेगा
- क्लेम रेंज 550 Km तक मिलेगी
- 5-सीटर सीटिंग कंफीग्रेशन
कंपनी ने ऑफिशल लॉन्च से पहले यह कंफर्म कर दिया है की गाड़ी में 60 किलोवाट आवर बैटरी पैक मिलेगी, डबल मोटर सेटअप के साथ। जिसमें जो क्लेम रेंज है, वह 550 Km तक मिलेगी, गाड़ी को सिंगल चार्ज करने के बाद। यह 5-सीटर सीटिंग कंफीग्रेशन के साथ आएगी।
इंटीरियर के मुख्य फीचर:
- 2025 की शुरुआत में लांच होगी
- 2 स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग
- रोटरी डायल नॉब ड्राइव मोड के लिए
- नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- इंटीरियर डोर हैंडल में क्रोम फिनिशिंग
- ऑटो डिमिंग IRVM
यह भारत में 2025 की शुरुआत में लांच होगी। इसके इंटीरियर में नया 2 स्पोक वाला मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रोटरी डायल नॉब ड्राइव मोड के लिए, नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंटीरियर में जो डोर हैंडल है,उनमें क्रोम फिनिशिंग मिलेगी और ऑटो डिमिंग IRVM दिया जाएगा।
कीमत, वेरिएंट और राइवल:
- कीमत 20 से 25 लाख के बीच
- NEXA आउटलेट के थ्रू बेची जाएगी
- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट
- कोना इलेक्ट्रिक और टाटा कर्व राइवल
इसकी कीमत 20 से 25 लाख के बीच होने की उम्मीद है। यह भारतीय मार्केट के अंदर नेक्सा (NEXA) आउटलेट के थ्रू बेची जाएगी। इसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे। भारत में यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और टाटा कर्व EV को टक्कर देगी।