Maruti Grand Vitara launched and available for rent: भारत के सबसे भरोसेमंद कार ब्रांड मारुति सुजुकी के तरफ से आने वाले Grand Vitara का इंतजार सारे लोग कर रहे थे. मारुति सुजुकी ने इस गाड़ी को लोगों के लिए लांच कर दिया है और शोरूम तक पहुंचाना शुरू कर दिया है.
Maruti Grand Vitara Competitors.
मारुति सुजुकी की यह गाड़ी Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Nissan Kicks को कंपटीशन देगी. मारुति सुजुकी ने इस गाड़ी की बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी हैं. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आम ग्राहक किसी भी शोरूम में पहुंच सकते हैं, हालांकि बहुप्रतीक्षित होने के वजह से इस गाड़ी की पुरी बुकिंग भारी संख्या में कराई गई थी.
खरीदने की जरूरत नहीं ले सकते हैं शोरूम से रेंट पर.
अगर आपको इस गाड़ी को चलाने का शौक है तो आप इसे मारुति सुजुकी के सब्सक्राइब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी ले सकते हैं जिसके लिए आपको महज ₹27000 प्रति महीने का रेंट देना होगा. इस रेंट में सब कुछ कवर किया जाएगा जिसमें सर्विस, maintenance, insurance इत्यादि शामिल हैं.
गाड़ी का खरीद मूल्य.
मारुति सुजुकी के पांच वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसके शोरूम कीमत कुछ इस प्रकार रखे हुए हैं.
शानदार है माइलेज.
इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अपने सेगमेंट में इस गाड़ी की माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर की है. गाड़ी में हाइब्रिड सिस्टम लगा हुआ है जिसके वजह से गाड़ी बैटरी और इंजन दोनों के सहयोग से चलती है. बैटरी फुल चार्ज हो जाने के उपरांत 25 से 30 किलोमीटर तक का रेंज देती है और जब भी गाड़ी को ज्यादा पावर की जरूरत होती है तब बैटरी खुद-ब-खुद काम करना शुरू कर देती है जिसके वजह से तेल का अच्छा खाता बचत होता है.