Maruti Jimny: मारुति सुजुकी कंपनी ने हाल ही में अपनी हार्डकोर ऑफ रोड SUV जिम्नी को इंडियन कार मार्केट में लॉन्च किया है और इस गाड़ी का के लगभग 30,000 से ज्यादा आर्डर अभी पेंडिंग पर है। बेस वेरिएंट के लिए इस गाड़ी की कीमत 12.74 लाख रुपए से शुरू होती है।
Maruti Jimny में मिलेगी ये माइलेज
इस गाड़ी के मैनुअल वर्जन में जो ARAI सर्टिफाइड क्लेम माइलेज थी वह 16.94 kmpl की थी। लेकिन रियल वर्ल्ड में टेस्ट करने के बाद इस गाड़ी में सिटी में 13.21 kmpl की माइलेज मिली और हाईवे पर 15.29 kmpl की माइलेज मिली, यह माइलेज महिंद्रा थार से काफी अच्छी है।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं
इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से 1462cc का इंजन ऑफर किया गया है और यह गाड़ी 4 सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है और इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm की है
इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को कड़ी टक्कर देती है। इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm की है और इस गाड़ी का जो बूट स्पेस है वह 208 लीटर का है, लेकिन आप इसे 332 लीटर तक बढ़ा सकते हैं। रियर सीट को टंबल डाउन करके।