Maruti Suzuki Arena के 6 साल कंप्लीट हो गए हैं, इन 6 सालों के अंदर कंपनी ने एरिना रिटेल चैनल के द्वारा 70 लाख से ज्यादा कस्टमर को सर्व किया है और कंपनी के 2,853 आउटलेट है जिसमें शोरूम और सर्विस टचपॉइंट शामिल है, पूरे भारत में 2,392 शहरों में।
Maruti Suzuki Arena: साल 2017 में एरिना शोरूम का डेब्यू
साल 2015 में प्रीमियम कार के लिए Nexa डीलरशिप को मारुती सुजुकी कंपनी द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया था प्रीमियम गाड़ियों के लिए और उसके बाद साल 2017 में एरिना शोरूम को भी डेब्यू किया गया अफॉर्डेबल मॉडल्स को इंडियन कार मार्केट में बेचने के लिए।
हर महीने 10,000 से ज्यादा यूनिट बिकते है
एरिना मॉडल की जो सबसे टॉप सेलिंग गाड़ियां है इंडियन कार मार्केट में जो हर महीने सबसे ज्यादा बिकती हैं, उनमें अल्टो K10 वैगनआर, स्विफ्ट, ब्रेजा जैसी गाड़ियां शामिल है। एवरेज इन गाड़ियां हर महीने 10,000 से ज्यादा यूनिट बिकते है।
Arena और Nexa लाइन अप की गाड़ियां
Arena लाइन अप में कंपनी की एस्प्रेसो, सेलेरियो, स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, एर्टिगा जैसी गाड़ियां भी शामिल और Nexa मॉडल लाइन अप में कंपनी की इनविक्टो, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, Fronx, XL6, सियाज, बलेनो और इग्निस जैसी गाड़ियां शामिल है।