Maruti Suzuki: इंडियन कार मार्केट में जुलाई 2023 वाले महीने में इन 4 कंपनियों की जो टोटल गाड़ियां बिकी हैं, वह 1,43,460 यूनिट है, अभी भी इस SUV वाले सेगमेंट में मारुति सुजुकी कंपनी डोमिनेट कर रही है, कंपनी की टोटल 46,510 गाड़ियां बिकी हैं जुलाई 2023 वाले महीनों में।
Maruti Suzuki के बाद दूसरे नंबर पर महिंद्रा है
महिंद्रा कंपनी के लाई 2023 वाले महीनों में टोटल 35,845 गाड़ियां बिकी हैं, जिसमें से स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N के टोटल 10,522 यूनिट बिके हैं, बोलेरो के 8,921 और XUV700 के 6,176 यूनिट बिके हैं और महिन्द्रा थार के 5,265 यूनिट बिके हैं और XUV300 के 4,961 यूनिट बिके हैं।
हुंडई कंपनी तीसरे नंबर पर है
हुंडई कंपनी तीसरे नंबर पर है, कंपनी के जुलाई 2023 वाले महीने में टोटल 32,931 गाड़ियां बिकी हैं, जिसमें हुंडई क्रेटा की 14,062, हुंडई वेन्यू की 10,062, हुंडई एक्सटर की 7000, हुंडई अलकजार की 1,443, हुंडई टूसोन की 239 और हुंडई आयोनिक 5 की 125 यूनिट बिके हैं।
चौथे नंबर पर टाटा कंपनी है
चौथे नंबर पर टाटा कंपनी है, कंपनी की जुलाई 2023 वाले महीनों में टोटल 28,147 यूनिट बिके हैं, जिसमें से टाटा नेक्सॉन की 12,349 टाटा पंच की 12,019, टाटा हैरियर की 2,092 और टाटा सफारी की 1,687 यूनिट बिके हैं।