मारुति ने करीब 9 हजार वाहनों को बुलाया
Maruti Suzuki ने अपने 9 हज़ार से अधिक वाहनों को वापस बुलाने का फैसला ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने Ciaz, Brezza, Ertiga, XL6 और Grand Vitara मॉडल के 9,125 वाहनों को रिकॉल कर दिया है।
कारें 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच बनाई गई हैं, उनमें है खराबी
बताते चलें कि यह सारे वाहन ये सभी कारें 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच बनाई गई हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। कंपनी के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में फ्रंट रो सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्टर असेंबली के चाइल्ड पार्ट्स में से एक में संभावित खराबी है। खराबी के कारण सीट बेल्ट खुलकर टूट सकती है।
कम्पनी फ्री में ठीक करेगी डिफेक्ट
अगर ऐसा होता है तो यह ग्राहकों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सारे डिफेक्टेड वाहनों को वापस बुला लिया गया है। इस डिफेक्ट को बिना किसी शुल्क के ठीक किया जाएगा। जिन लोगों ने इन डिफेक्ट वाहनों को खरीदा हैं उनसे कंपनी के पंजीकृत वर्कशॉप जल्द ही संपर्क करेंगे। अगर आपने भी इन्ही मॉडल की खरीददारी की है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।