अब बेहद सस्ते में खरीदें सीएनजी वाहन
अब सीएनजी वाहनों को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ गया है और हर कोई इसे खरीदना चाहता है। लेकिन अभी भी इनके दाम तुलनात्मक महंगे ही हैं और लोगों को थोड़ी परेशानी होती है। लेकिन मार्केट में सस्ते दामों में सीएनजी वाहन मौजूद है जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।
कम कीमत में ले आएं अपने घर
बताते चलें कि मारुति वैगनआर सीएनजी (Maruti WagonR CNG) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शोरूम से खरीदने पर इसकी कीमत 6.42 लाख रुपये से लेकर 7.73 लाख रुपये पड़ेगी। लेकिन आप ऑफर का इस्तेमाल कर इसे 1 से 2 लाख रुपये में भी घर ला सकते हैं।
आप मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू,ओएलएक्स, और ड्रूम जैसी वेबसाइट से इन्हें बेहद हो कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Maruti WagonR CNG को अगर ग्राहक OLX वेबसाइट खरीदता है तो सीएनजी किट वाली इस कार की कीमत 1 लाख रुपये तय की गई है। पर ध्यान रहे कि इसके साथ फाइनेंस प्लान या दूसरा प्लान की सुविध नहीं मौजूद है। यह दिल्ली नंबर वाला 2010 मॉडल की बिक्री की जानी है।
इसके बाद MARUTI SUZUKI TRUE VALUE की वेबसाइट से सीएनजी किट वाला 2015 मॉडल उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ तीन फ्री सर्विस, छह महीने की इंजन वारंटी और फाइनेंस प्लान की सुविधा मौजूद है।
CARTRADE वेबसाइट पर भी Maruti WagonR CNG की कीमत मात्र 1.40 लाख रुपये रखी गई है। यह हरियाणा नंबर वाला 2010 मॉडल कार। इसके साथ कोई प्लान नहीं मिलेगा।
यह सभी सेकंड हैंड कार हैं इसलिए खरीदने से पहले कार की कंडीशन, इंजन और पेपर की जांच करना आवश्यक है।
बिना ख़रीदे मारुति शोरूम से ले जाए नया WagonR, मात्र 12 हज़ार देक़र चलायें 35 के माईलेज वाली नयी गाड़ी
https://gulfhindi.com/maruti-subscription-wagonr-started/