कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी
दिल्ली में फिर से कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.83 प्रतिशत हो गया है और लोगों को डराने लगा है। इसी स्थिति के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नए निर्देश दे दिए हैं। जी हां, मास्क को लेकर सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य
कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य है। अगर कोई भी पब्लिक स्थान पर बिना मास्क के दिख जायेगा तो उससे 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
हालांकि, अगर आप अपनी चार पहिया वाहन में बैठे हैं तो आप पर यह जुर्माना लागू नहीं होगा। अपनी सुरक्षा के लिए इन नियमों का पालन जरूर करें और लोगों को इस मामले में जागरूक करें। फेस मास्क या फेस कवर बिना पहने घर से न निकले।
Govt. of Delhi makes wearing of face mask/cover in all public places mandatory; a fine of Rs 500 will be imposed on violators. pic.twitter.com/bqgzuxfofE
— DD News (@DDNewslive) August 11, 2022