बचत में लोग करते हैं यकीन
दुनिया में कुछ लोग बचत में यकीन करते हैं तो कुछ लोग खुल कर खर्च करते हैं। दोनों ही तरह से जीने का अपना मजा है। इसके अपने अपने फायदे और नुकसान है। अमेरिका में रहने वाली मात्र 23 साल की लड़की अब करोड़पति है।
23 साल की लिन्से है करोड़पति
बताते चलें कि ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार 23 साल की लिन्से डोनावन मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुवात की थी। जो भी पैसे मिलते उन्हें रियल स्टेट में लगाना शुरू कर दिया। मुनाफा इस कदर हुआ है वह बहुत ही कम उम्र में करोड़पति बन गई।
कुत्ते के लिए 83 हजार रुपये का पट्टा खरीदा
अब वह अपने ऊपर लाखों खर्च करती है। वह अपने कुत्ते के लिए 4 हजार किलोमीटर की यात्रा कर लॉस एंजेलिस जाकर शॉपिंग की तो सबको हैरान कर दिया। लिन्से ने उसके लिए Louis Vuitton कंपनी का पट्टा 83 हजार रुपये में खरीदा। वह अपना पैसा रियल एस्टेट में भी लगाती है। फैशन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए वह महीन के लाखों कमाती थी।