Nothing Phone (2a): 5 मार्च को नथिंग भारत के अंदर अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही है। ऑफिशल लॉन्च से पहले इसके बारे में कई डिटेल आना शुरू हो गया है। अब कंपनी ने ऑफीशियली प्रोसेसर का नाम भी बता दिया है।
Nothing Phone (2a): डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस अपकमिंग डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर दिया जाएगा। इसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। इसके अंदर 8 कोर और 8 थ्रेड्स दिए गए हैं, यह मिड रेंज सेगमेंट वाला चिपसेट है।
हाइपर इंजन 5.2 टेक्नोलॉजी
मीडियाटेक कंपनी ने क्लेम किया है कि गेमिंग के दौरान आपको स्मूथ और फास्ट फ्रेम रेट मिलेंगे। इसके साथ ही हाइपर इंजन 5.2 टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। यह फ्लैगशिप ग्रेड 4nm प्रोसेस पर बना है, इंप्रूव एफिशिएंसी के लिए।
एवरीडे टास्क और मॉडरेट गेमिंग
ओवरऑल यह प्रोसेसर एवरीडे टास्क और मॉडरेट गेमिंग के लिए कैपेबल है। इसकी जो मेन स्ट्रेंथ हैं, वह पावर एफिशिएंसी और 5G कैपेबिलिटी है। लेकिन अगर आपकी प्रायोरिटी हाई एंड गेमिंग है तो आप दूसरे चिपसेट वाले फोन कंसीडर कर सकते हैं।