Twitter: दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को जब से Elon Musk ने सम्भाला है, तब से ट्विटर में बहुत सारे चेंजेस देखने के लिए मिले हैं और Elon Musk ने ऐसा भी अनाउंस किया है कि जल्द ही ट्विटर की नई CEO ट्विटर को जॉइन करेगी और ट्विटर के यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर के लिए एन्क्रिप्टेड चैट और बहुत सारे फीचर्स रोलआउट किए हैं। और अब ऐसी खबर निकल कर आ रही है की Meta भी ट्विटर का प्रतिद्वंदी जल्द मार्केट में लॉन्च कर सकता है।
Twitter New Competitor
फेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी Meta अब ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम के अंदर ही एक ट्विटर जैसे फीचर्स को बनाने के लिए काम कर रही है और इंस्टाग्राम के अंदर ही और फीचर दिए जाएगा जिससे लोग रील्स के साथ साथ पोस्ट भी कर पाएंगे और ट्वीट भी कर पाएंगे, और यह फीचर ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा, क्योंकि सब्सक्रिप्शन की वजह से यूजर्स ट्विटर को अब धीरे धीरे छोड़ रहे हैं।
Amazon की ब्लॉकबस्टर Value Days सेल में खरीदें इन Laptops को सस्ते दामों में
Instagram Tweet Feature
ट्विटर पर एक यूज़र ने ट्वीट शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि इंस्टाग्राम के एग्ज़िस्टिंग प्लेटफार्म पर ही आपको एक ऐसा फीचर मिलेगा जिससे आप इंस्टाग्राम से ही ट्वीट कर पाएंगे या ट्विटर जैसा एक्सपीरियंस ले पाएंगे। आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते हैं।
Based on a (somewhat blurry) example I got, Meta's new app looks a lot like Twitter.
So, could this take over all the Twitter screenshots we've been seeing on the Feed lately? Maybe.
It’s impossible to predict how audiences will respond but this could be an alternative. pic.twitter.com/xgQa1kUjCl
— Lia Haberman (@liahaberman) May 19, 2023