• कुछ अच्छा तो कुछ बुरा, यहां हर देश की मिट्टी रहती है.
  • हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है.

पाठको आपको नमस्कार. आज की खबर की शुरुआत हम लोग एक देश में गौरवान्वित करनेवाले क्षण और पौष्टिक खबर से शुरु कर रहे हैं. यह सकारात्मक खबर आज दिन भर के अन्य खबरों के ऊपर आपको पॉजिटिव रहने के लिए पौष्टिकता मुहैया कराएगा.

पहाड़ों के दुर्गम इलाकों से निकलने वाली गंगा अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रूप लेती है और उसके नाम भी अलग-अलग होते हैं. पहाड़ों के क्षेत्र से गुजरती हुई है गंगा नदी जब बंगाल पहुंचती है तो उसे हुगली नदी का नाम दिया हुआ है.

हमारे देश के इंजीनियर टीम ने इस हुगली नदी के नीचे सुरंग बनाकर उसके भीतर मेट्रो लाइन और पूरी की पूरी मेट्रो व्यवस्था बढ़ा दी हैं । कोलकाता मेट्रो रेल में अब हावड़ा और कोलकाता जाने के लिए हुगली नदी के नीचे मेट्रो लाइन की ट्रेन रनिंग शुरू कर दी गई है और यह सफलतापूर्वक पूरा भी किया गया.

कोलकाता मेट्रो लाइन के इस नए रूट में अब लोगों को हावड़ा से लेकर एस्प्लेनेड जाने तक दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा और मेट्रो के जरिए ही वहां पहुंच जाएंगे. अगर आप भी कभी कोलकाता जाएं तो इस नहीं मेट्रो रूट में सफर जरूर करें.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment