MG Comet इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको MG कंपनी की तरफ से 3 ट्रिम ऑप्शन मिलते हैं Pace, Play और Plush, Pace ट्रिम की (एक्स-शोरूम) कीमत 7.78 लाख से शुरू होती है, और दूसरे Play ट्रिम की (एक्स-शोरूम) कीमत 9.28 लाख है, और टॉप-एंड वेरिएंट Plush की कीमत 9.98 लाख है (एक्स-शोरूम)।
MG Comet EV Video Review
230km की ARAI-claimed ड्राइविंग रेंज
MG कंपनी की इस Comet EV गाड़ी में आपको 230 किलोमीटर की ARAI-claimed ड्राइविंग रेंज मिलती है, और इंडियन कार मार्केट में इस सेगमेंट में इस गाड़ी के राइवल TATA Tiago EVऔर Citroen ec3 कार है।
यह भी देखें: TVS 20 करोड़ वापस देगा TVS iQube के कस्टमर को, जानिए इसके बारे में
DC चार्जिंग की फैसिलिटी नहीं मिलेगी
MG कंपनी की Comet इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको 17.3kWh की बैटरी मिलती है, जिसमें आपको IP67-रेटेड वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस मिलता है, और आपको 3.3kW का ऑन बोर्ड चार्जर मिलता है इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए, और यह गाड़ी 7 घंटे लेगी फुल चार्ज होने के लिए, और इस गाड़ी में आपको कोई भी DC चार्जिंग फैसिलिटी नहीं दी गई है।