ADAS के साथ Hydrogen कार लॉंच
ऑटो एक्सपो 2023 में भारत की कई नामी कंपनियों ने अपनी नई कारों को पेश किया है जो नए और आधुनिक अंदाज में लांच होकर भारतीय बाजारों में ग्राहकों को बेहतर परिणाम देगी। इसी तरह भारत में अपना व्यवसाय करने वाली MG कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी Euniq 7 (एमजी यूनिक 7) को पेश किया है जो एक बार टैंक फूल करवाने में 605 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है। MG यह पहली बिजनेस फ्यूल सेल क्लास कार होगी जो ADAS फिचर के साथ आएगी।
MG Euniq 7 का टैंक फुल होकर देगा 605 किलोमीटर का दूरी
MG Euniq 7 में 6.4 किलोग्राम का हाई प्रेशर हैड्रोजन सिलेंडर दिया गया है जो 824 डिग्री के तापमान को भी सहने की क्षमता रखता है। MG Euniq 7 का सिलेंडर टैंक एक बार फुल करने पर आप आसानी से 605 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकते हैं जो इसे मार्केट में सबसे आधुनिक और चर्चित बनाता है। साथ ही आप इस बड़े टैंक को किसी भी फिलिंग स्टेशन या फिर फिलिंग ऑब्जेक्ट से मात्र 3 मिनट में भर सकते हैं।
MG Euniq 7 दमदार इंजन के साथ देगा पावर
MG Euniq 7 में आने वाला इंजन पावर जनरेट करने के लिए हाइड्रो केमिकल रिएक्शन की सहायता लेता है और उत्सर्जन के नाम पर यह सिर्फ और सिर्फ पानी को ही बाहर निकालता है। साथ ही इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली कार में PROME P390 इंजन लगाया गया है जो दमदार पावर जनरेट करने में सक्षम होगा साथ ही प्रदूषण को कम करने की पहल में एमजी कंपनी का यह सबसे बड़ा कदम होगा।
गाड़ी की क़ीमत
वह गाड़ी की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत लगभग 60 लाख भारतीय रुपए के आसपास होने वाली है और यह एक प्रीमियम सेगमेंट की फैमिली गाड़ी सड़कों पर होगी.