MG Hector SUV Price Hike: एमजी मोटर इंडिया कंपनी अपनी मिड-साइज एसयूवी जिसका नाम हेक्टर है, 1 नवंबर 2023 से उस गाड़ी की कीमतों को बढ़ा देगी और इस गाड़ी का जो डीजल वेरिएंट है, उसमें ज्यादा कीमत में इजाफा देखने के लिए मिलेगा और इस आर्टिकल में कितनी इस गाड़ी की कीमत बढ़ सकती है? उसके बारे में बताया गया है।
MG Hector SUV Price Hike: कीमत ₹40,000 बढ़ सकती है
लेटेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग इस गाड़ी का प्राइस ₹40,000 तक बढ़ सकता है और जो पेट्रोल वेरिएंट है, उसकी कीमत में ₹35,000 तक इजाफा देखने के लिए मिल सकता है और जो डीजल वेरिएंट है, उसमें ₹40,000 तक कीमत में इजाफा हो सकता है और स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले में ड्यूल टोन वेरिएंट में भी ₹20,000 कीमत बढ़ सकती है।
बेस वैरिएंट की कीमत 14.73 लाख
अभी इस गाड़ी के बेस वैरिएंट की कीमत 14.73 लाख और टॉप वैरिएंट की कीमत 21.73 लाख से शुरू होती है, यह 5 सीटर एसयूवी गाड़ी है. जो 2 इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है, इस गाड़ी में 1451cc से लेकर 1956cc का दमदार इंजन मिलेगा और साथ ही में 15 Kmpl की माइलेज मिलेगी, यह गाड़ी डीजल और पैट्रोल फ्यूल टाइप में आती है।