मंत्रालय ने इंस्टॉलमेंट न भरने वालों का पंजीकरण रद्द किया
हज और उमराह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है कि Hajj package के लिए जिन घरेलू हज यात्रियों ने सेकेंड इंस्टॉलमेंट पेमेंट नहीं किया है उनका रिजर्वेशन कैंसिल कर दिया गया है। मंत्रालय ने यह साफ साफ कहा है कि जिन लोगों ने अपना फुल पेमेंट किया है उन्हें “Absher” platform के जरिए हज तीर्थयात्रियों के लिए हज परमिट दे दिया जाएगा।
सेकेंड इंस्टॉलमेंट भरने की आखिरी तारीख 29 जनवरी थी
बताते चलें कि पहले मंत्रालय ने हज यात्रियों को इंस्टॉलमेंट में पेमेंट की अनुमति दी थी लेकिन इसके लिए समय तय किया गया था, इस समय पर इंस्टॉलमेंट न भरने वालों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। हज के लिए पेमेंट SADAD system की मदद से ऑनलाइन किया जा सकता है। सेकेंड इंस्टॉलमेंट के लिए पेमेंट की आखिरी तारीख 29 जनवरी थी।
आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि तीसरे इंस्टॉलमेंट की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका पंजीकरण रद्द न किया जाए तो इसके लिए समय पर इंस्टॉलमेंट भरना जरूरी है।
जिनका पंजीकरण रद्द हो गया उनका क्या होगा
हज यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि जिनका पंजीकरण दूसरा इंस्टॉलमेंट ना भरने के कारण रद्द कर दिया गया है वह फिर से पंजीकरण कर सकते हैं। जब तक स्लॉट उपलब्ध रहेंगे तब तक पंजीकरण होगा।