खराब मौसम में न करें काम
श्रम मंत्रालय में 28 जुलाई 2022 को ट्विटर के माध्यम से बताया है कि भारी बारिश और तेज हवा में काम करो को सुरक्षा जरूरी है। बताया गया है कि कंपनियों को कामगारों से काम लेने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।
सुरक्षा उपकरणों का करें इस्तेमाल
साइट पर विंड स्पीड मापने का उपकरण इस्तेमाल करना चाहिए। अगर हवा तेज चल रही है या बारिश हो रही है तो उस दौरान क्रेन आदि का इस्तेमाल न करें और काम बंद कर दें।
कहा गया है कि अधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी। नियम का उल्लंघन न करें।
The Ministry of Labour calls on employers to follow the procedures for weather and wind conditions to protect the safety of workers#molqtr #qatar pic.twitter.com/YKA58viE6o
— وزارة العمل (@MOLQTR) July 28, 2022