संयुक्त अरब अमीरात में National Measles Campaign चलाया जा रहा है जिसकी मदद से सभी छोटे बच्चों को टीका दिया जा रहा है। Dubai Health Authority (DHA) के साथ मिलकर स्कूल प्राइमरी के छात्रों को निशुल्क टीकाकरण की सेवा दे रहे हैं।
कितने वर्ष के छात्रों को दिया जाएगा टीका?
ऐसे छात्र जिनकी उम्र एक से लेकर 7 वर्ष के बीच है उन्हें MMR (Measles, Rubella, और Mumps) vaccine दिया जाएगा। यह टीकाकरण सभी छात्रों के लिए जरूरी है। हालांकि जिन बच्चों के लिए मेडिकल कंडीशन तय किया गया है उनके लिए इसकी छूट दी जाएगी।
बताते चलें कि सभी Knowledge and Development Authority (KHDA) के द्वारा सभी छात्रों के परिजनों और स्कूल से अपील की गई है कि उन्हें बच्चों को यह टीका जरूर दिलवाना चाहिए ताकि इस संबंध में भविष्य में होने वाली बीमारियों को बचाया जा सके। इस अभियान के तहत स्कूल नर्स को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बच्चों को यह टीका दिलवाना सुरक्षा के लिहाज से काफी जरूरी है।