50 रुपए से भी कम वाला रिचार्ज
अगर आप कम में रिचार्ज की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट में ऐसे भी प्लान मौजूद है जिससे आपका काम आसनी से हो जाएगा। 50 रुपए से भी कम में ही आप रिचार्ज करा सकते हैं। मात्र 48 रुपए में आप अपना फोन रिचार्ज करा सकते हैं।
खूब पसंद आ रहा है लोगों को
बीएसएनएल का प्लान लोगों को खूब भा रहा है। मात्र 48 रुपए का रिचार्ज करके आप 28 नहीं बल्कि 30 दिन तक लाभ उठा सकते हैं। भारतीय कस्टमर प्रीपेड प्लान्स ग्राहकों के लिए मौजूद है जिससे वह आसानी से अपना फोन रिचार्ज कर सकते हैं।
97 रुपये और 99 रुपये वाला प्लान भी मौजूद है
अगर आप मात्र SIM को एक्टिव रखना चाहते हैं तो इससे रिचार्ज करा लेना जरूरी है। यह किफायत है और आपका सिम भी चालू रहेगा। इस रिचार्ज पर ग्राहकों को मैन अकाउंट में 10 रुपये की यूसेज वैल्यू + 20 पैसा / मिनट ऑन-नेट कॉल मिलेगी। इसके अलावा बीएसएनएल में 97 रुपये और 99 रुपये का भी फायदा मिल रहा है। 97 रुपये का डेटा वाउचर ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। पर ध्यान रहे कि 99 रुपये के प्लान पर कोई भी डाटा नहीं मिलता है।