भारत में कम्युनिकेशन मंत्रालय के द्वारा 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को डिस्कनेक्ट किया गया है। बताया गया है कि टेलीकॉम नेटवर्क को और बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए या फैसला लिया गया है। जिन मोबाइल कनेक्शन को बंद किया गया है वह फर्जी डॉक्यूमेंट से जोड़े गए थे।

दो चरण में लागू किया गया है नया सिस्टम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस सिस्टम को दो चरण में लागू किया गया है। बताया गया है कि पहले चरण में धोका वाले कॉल पर कार्यवाही की जा रही है। इसमें दूसरे चरण में इन धोखे वाले कॉल को पहचान कर उन्हें ब्लॉक किया जाएगा। टेलीकॉम नेटवर्क को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
बताते चलें कि सरकार के द्वारा 33.48 लाख मोबाइल कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया है। वहीं 49,930 मोबाईल हैंडसेट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। इसमें से 2.29 लाख फोन का इस्तेमाल फ्रॉड में किया जा रहा था। वहीं 11 लाख व्हाट्सएप को भी बंद कर दिया गया है।




