अगर आप भी मोबाइल फोन धारक हैं तो आपको नए नियमों का ध्यान रखना होगा और आप के लिए बनाए गए नए हक की जानकारी आपको अपने साथ रखनी होगी. लोगों के लिए मोबाइल फोन के साथ में सहूलियत प्रदान करने की कोशिश है भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई हैं.
मोबाइल फोन नंबर देना अब अनिवार्य नहीं.
कई जगहों पर सेवा लेते समय आपके मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से भरने के लिए कहा जाता है. नहीं भरने पर कई बार शोरूम उसके साथ साथ सर्विस इत्यादि से भी लोगों को वंचित कर दिया जाता है और इसे अनिवार्य पॉलिसी बताते हुए लोगों को बाहर कर दिया जाता है.
अब नए नियम के साथ ही किसी भी शोरूम या अन्य सर्विस प्रोवाइडर से सर्विस लेने के वक्त उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन नंबर देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है.
मोबाइल फोन नंबर केवल उन्हीं स्थितियों में लोगों को अनिवार्य रूप से देना होगा जहां पर उसकी सच में अनिवार्यता होगी. ऐसे मामलों के बारे में GulfHindi.com से बात करते हुए पटना उद्योग मंडल के सदस्य ने बताया की मोबाइल फोन नंबर अनिवार्य रूप से इमरजेंसी सेवाएं या इमरजेंसी कांटेक्ट की जहां पर जरूरत होती है वहां रखा जाएगा. ऐसे समय में मुख्य रूप से अस्पताल और स्वास्थ्य से जुड़ी हुई सेवाएं आती है.
रेस्टोरेंट, शॉपिंग कंपलेक्स इत्यादि लोगों को ऑफर देने के नाम पर मोबाइल फोन नंबर मुहैया कराने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा. इसके साथ ही अगर किसी भी शोरूम में प्रोडक्ट देखने के लिए लोगों को प्रवेश लेना है तो उसके लिए लोगों को मोबाइल फोन नंबर देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा.
कई बड़े शोरूम लोगों को अपने शोरूम में दाखिला देने से पहले अनिवार्य रूप से मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य बताकर ले लेते हैं जिस पर अब लगाम लग सकेगी.