मंत्रालयों के लिए जारी किया गया अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में सभी एजेंसियों के लिए मंत्रालय के द्वारा अलग जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अगर मंत्रालय इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) ने यह साफ साफ कहा है कि घरेलू कामगारों की नियुक्ति करने वाले एजेंसियों को सभी तरह के नियमों का पालन करना होगा।
यात्रियों को नियमों के पालन की अपील की गई
मंत्रालय ने कहा है कि सभी एजेंसियों को बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। डोमेस्टिक वर्क एंप्लॉयमेंट में सभी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। इसमें नियोक्ता, घरेलू कामगार और खुद एजेंसियों के अधिकारों की भी रक्षा की जाएगी।
मीटिंग के दौरान दी गई जानकारी
दुबई में MoHRE के हेड क्वार्टर में मीटिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी गई है। घरेलू कामगारों की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए यह मीटिंग कराई जाती है। इससे घरेलू कामगारों को दी जाने वाली सेवाओं की उत्कृष्टता को बढ़ाया जाता है।
मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे एजेंसी या घरेलू कामगार अगर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उनकेे खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही हो सकती है।