एक ही घर में दो लोगों को लगी लॉटरी
घर में अगर दो व्यक्ति की लॉटरी लग जाए तो यह सौभाग्य की बात होगी। लॉटरी एक ऐसी चीज है जिससे कई लोगों की किस्मत बदली है। कभी-कभी लोग जिसकी उम्मीद नहीं कर सकते उससे अधिक उन्हें मिला है। ग्रेट ब्रिटेन के मां बेटे को लगी इस लॉटरी की कहानी काफी दिलचस्प है।
मां के साथ साथ बेटे को भी नौकरी
जब इन्हें पता चला कि मां के साथ साथ बेटे को भी नौकरी लगी है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पीपल्स पोस्टकोड लॉटरी में दोनों ने टिकट लिया था। दोनों की किस्मत ऐसे पलटी की लोग हैरान रह गए। लोग कह रहे हैं कि कैथलीन और उनके बेटे की किस्मत ऐसे पलटी कि इतनी रकम वह सालों भर जॉब करके नहीं कमा पाते।
दोनों ने 60 हजार पाउंड जीता
सबसे पहले कैथलीन के बेटे ने लॉटरी के लिए साइन अप किया था बाद में उसने अपनी मां को भी इसके लिए मना लिया। हालांकि किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि दोनों जीत जायेंगे। लेकिन जब ऐसा हुआ तो सभी हक्के बक्के रह गए। यह लॉटरी एक जुए की तरह था जिसे दोनों ने जीत लिया है। दोनों ने 60 हजार पाउंड जीत लिया है।