पैसे के लिए चक्कर लगा रहे हैं लोग
कोई भी व्यक्ति अपना रुपया फायदे के आसार से ही निवेश करता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लोगों का पैसा फंस जाता है। झारखंड में भी जिन लोगों ने सहारा इंडिया में पैसा लगाया था उनका पैसा फस गया है। झारखंड के ढाई लाख लोगों के 3 हजार करोड़ रुपये फंसे हैं। अलग-अलग दफ्तरों में लोग अपने पैसे को निकालने के लिए बेचैन हो रहे हैं।
पैसे निकालने के लिए भीड़ लगा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं
बताते चलें कि रांची, हजारीबाग, रामगढ़, बेरमो, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर समेत कई शहरों में लोग अपने पैसे निकालने के लिए भीड़ लगा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी भी काफी परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने लाखों रुपए विश्वास के साथ कंपनी में जमा किए थे लेकिन अब जरूरत के समय उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं।
लाखों रुपए फंसे, सारा काम रुका
अभी बताया गया है कि पैसे की कमी के कारण कई लोगों का इलाज नहीं हुआ, कई लोगों की शादी रुकी हुई है और बच्चों की शिक्षा पीछे जा रही है। किसी के 2000000 तो किसी के 2100000 रुपए फंसे हुए हैं। लोगों की शिकायत है कि उन्हें ब्याज तक की रकम भी नहीं नसीब हो रही है।
एजेंट ने कर ली खुदकुशी
सरकारी अपील के अनुसार अगर आपके साथ इसी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें। इस मामले की गंभीरता यहां तक पहुंच गई है कि बोकारो जिले के गोमिया में सहारा इडिया के एक एजेंट को खुदकुशी करनी पड़ी। निवेशकों ने उस पर काफी दबाव बना दिया था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका।