70 से अधिक देशों में फैल चुका है Monkeypox
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 70 से अधिक देशों में फैल चुके Monkeypox को ग्लोबल इमरजेंसी के तौर पर देखा जाना चाहिए। हालांकि सेन्ट्रल और वेस्ट अफ्रीका में दशकों से Monkeypox रहा है लेकिन क्योंकि अब यह पूरे विश्व में धीरे धीरे फैलने लगा है तो एक चिंता का विषय है।
कैसे होता है Monkeypox?
Monkeypox एक तरह की बीमारी है जो सबसे पहले rodents और primates जैसे जानवरों में देखी गई थी लेकिन अचानक इंसानों में भी फैल गई। यह वायरस उसी फैमिली का है जिस फैमिली का स्मॉलपॉक्स है। इस वायरस के 74 देशों में 16,000 मामले मिल चुके हैं।
हालांकि इस संक्रमण से मृत्यु की बात करें तो अब तक केवल Africa में ही इस संक्रमण से मृत्यु की बात कही गई है। इस वायरस का सबसे खतरनाक रूप Nigeria और Congo में दर्ज किया गया है।
LIVE: Media briefing on #monkeypox with @DrTedros https://t.co/2DkNE1eeoU
— World Health Organization (WHO) (@WHO) July 23, 2022