90% से भी ज्यादा अजमान पुलिस कर्मचारियों को कोरो ना वैक्सीन दिया गया
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 90% से भी ज्यादा अजमान पुलिस कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। बताते चलें कि सीलिंग अभियान की शुरुआत की गई थी जिसके लिए “Hand in hand, we will recover” का नारा लगाया गया था।
हर 14 दिन पर कोरो ना पीसीआर टेस्ट लेने की अपील
Training centre के head of the training department, Lt-Col Mohammad bin Ghalita ने बताया कि 90.8 per cent पुलिस कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। पर कुछ को मेडिकल कारणों की वजह से कोरोना वैक्सीन नहीं दी गई है। ऐसे लोगों को हर 14 दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट लेने को कहा गया है।
निवासियों और प्रवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
अजमान पुलिस हमेशा से ही निवासियों और प्रवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हर संभव कोशिश करती है।