Business Desk.दर डेयरी (Mother Dairy new price) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए दूध की कीमतों में दो रुपए की वृद्धि कर दी है। इससे पहले नवंबर में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपए प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमत दो रुपए प्रति लीटर.

 

फिर से बढ़ा Mother Dairy दूध का दाम

मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए दूध की कीमतों में दो रुपए की वृद्धि कर दी है। इससे पहले नवंबर में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपए प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया था।

5 बार पहले ही बढ़ चुका हैं दूध का दाम

बता दें कि मदर डेयरी वर्ष 2022 में दूध की कीमतें पांच बार बढ़ा चुका है। ताजा बढ़ोतरी से पहले मार्च, अगस्त,अक्तूबर और नवंबर महीने में कीमतें बढ़ाईं गई थी। बार-बार बढ़ रही कीमतों पर आम लोगों का कहना है कि दूध जैसी जरूरी चीज अब गरीबों की पहुंच से बाहर होती जा रही है।

 

दिल्‍ली-NCR में मदर डेयरी दूध के दाम

वैरियंट नया रेट (रुपये में)
फुल क्रीम 500ml 33
फुल क्रीम 1 लीटर 66
टोन्‍ड मिल्‍क 500ml 28
टोन्‍ड मिल्‍क 1 लीटर 53
काउ मिल्‍क 500ml 29
काउ मिल्‍क 1 लीटर 57
टोकन मिल्‍क 52
टेट्रा मिल्‍क 1 लीटर 62

 

Amul ने भी बढ़ाया अपना दुध का दाम

प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता अमूल और मदर डेयरी ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के तहत दूध का विपणन करता है, ने गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों में अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

अमूल गोल्ड की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जबकि 500 एमएल पैक की कीमत 31 रुपये से बढ़ाकर 32 रुपये कर दी गई है। भैंस के दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। यह बढ़ोतरी शनिवार से प्रभावी है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment