कंपनी ने Moto E13 किया लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स
अगर आप स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि Motorola ने भारतीय बाजार में एक किफायती फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत बहुत ही कम है इसलिए अगर आपका बजट कम है तो यह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। Moto E13 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। आइए इसकी कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।
क्या है फोन की कीमत?
यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी शामिल है।
2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन अगर आप खरीदते हैं तो इसकी कीमत 6 हजार 999 रुपये है और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। जियो एक्सक्लूसिव की मदद से 700 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं।
क्या है फीचर्स?
इस स्मार्टफोन में 720 × 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए इंटीग्रेटेड माली जी57 जीपीयू से लैस है। बैटरी की बात करे तो इसमें 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।