लॉन्चिंग के पहले ही डिटेल हुई लीक
अभी फिलहाल Motorola ने Moto E13 के भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। इसके बावजूद भी इससे संबंधित कई तरह की जानकारी सामने आ गई है। अभी फिलहाल इस स्मार्टफोन को यूरोप, मध्य एशिया, एशिया पैसिफिक और लैटिन अमेरिकी मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इसके प्राइस और भारत में लॉन्चिंग जो लेकर कई तरह की जानकारी लीक हो गई है।
क्या हैं इसके फीचर्स?
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। Moto E13 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो कि 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह डुअल नैनोसिम को सपोर्ट करता है।
वहीं बात अगर बैटरी की करें तो 10W की चार्जिंग और 36 घंटे बैकअप वाला 5000mAh का बैटरी दिया गया है। यह फोन कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्नीन और क्रिमी व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
कब होगा भारत में लॉन्च और क्या होगी कीमत?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन भारत में फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है।