Moto Edge Plus 2023 स्मार्टफोन को मोटोरोला कंपनी ने यूनाइटेड स्टेट (US) मार्केट में अनवील कर दिया है, आपको इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 (Snapdragon 8 Gen 2) और 165Hz की डिस्प्ले मिलती है, और इस फोन की कीमत $800 से नीचे रखी गई है, जो सीधे-सीधे Google Pixel 7Pro, Galaxy S20 Ultra और iPhone 14 Pro Max को कड़ी टक्कर देगा।
Moto Edge Plus 2023 Display
मोटोरोला कंपनी के इस स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच का 1080×2400 पिक्सल वाला एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले मिलता है, जो कि 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और इस डिस्प्ले में HDR10+ भी आता है, और यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन (Dolby Vision) वाले फीचर को भी सपोर्ट करता है।
यह भी देखें: iPhone से बेहतर कैमरा के साथ आया Vivo X90 और Vivo X90 pro, इतना प्रीमियम फ़ोन नहीं आया था मार्केट में
Moto Edge Plus 2023 Camera
आपको इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है, जोकि 4K वीडियो को भी सपोर्ट करता है, और बैक साइड में आपको इस फोन में फ्लैगशिप कैमरा सेटअप मिलता है, 50 मेगापिक्सल f/1.8 प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो कि OIS के साथ आता है, और दूसरा 2X 12 मेगापिक्सल का f/1.16 पोट्रैट कैमरा मिलता है, और तीसरा 50 मेगापिक्सल का f/2.2 ऑटो फोकसिंग अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जिसमें मैक्रो लेंस वाली कैपेबिलिटीज भी दी गई है।
Moto Edge Plus 2023 Charging & Updates
मोटोरोला कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 68W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो कि फोन के साथ बॉक्स में आता है, और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, और मोटोरोला कंपनी ने इस चीज का वादा भी किया है कि, वह इस स्मार्टफोन को 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देते रहेंगे