Moto G13 : स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला के 13 की लॉन्चिंग से पहले ही कई सारी जानकारी लीक हो गई है। यह फोन 4G और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ सकता है। Moto G13 के बैक में फ्लैट डिजाइन वाला कैमरा सेटअप सहित कई तरह के शानदार फीचर्स होंगे। 2023 की पहली तिमाही में यह सामने आ सकता है।
क्या हो सकते हैं Moto G13 के फीचर्स?
हालांकि, कंपनी ने इस फोन के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह फोन एक मिड रेंज का स्मार्टफोन होगा। Moto G13 का बैक फ्लैट होगा जिसमे rectangular camera module दिया गया है। दो सर्कुलर रिंग में दो कैमरा फिट किए गए हैं। इस डिवाइस में 50MP primary camera होगा। 10W charging support के लिए 5,000mAh battery है।
इतना होगा स्टोरेज
इसके साथ ही इस फोन में USB Type-C port, एक 3.5mm headphone jack, नीचे में speaker grille, फ्रंट में फ्लैट डिस्प्ले है। टॉप में बीच में सेल्फी के लिए कैमरा दिया गया है। यह 4 GB RAM + 64 GB storage और 4 GB RAM + 128 GB storage वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।