भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला Moto G14

Moto G14 अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाला है। Flipkart ने खुद इस बात की पुष्टि की है। फोन को बेहद ही कम कीमत में लॉन्च किया गया है। Flipkart ने इस बात की पुष्टि की है कि इस स्मार्टफोन को 1 अगस्त से लॉन्च किया जायेगा। इसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहकों के लिए Blue और Gray कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या होंगे इस स्मार्टफोन के फीचर्स?

इस स्मार्ट फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5-inch Full HD+ display दिया गया है। इसमें octa-core Unisoc T616 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 4GB RAM और 128GB UFS 2.2 storage दिया गया है। 3 साल की सिक्योरिटी भी मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50-megapixel dual rear camera setup दिया गया है। फ्रंट में waterdrop-style notch कैमरा दिया गया है। dual SIM 4G connectivity भी दी गई है। 20W charging support वाली 5,000mAh बैटरी दी गई है। इसमें side-mounted fingerprint sensor, और face recognition भी दिया गया है।

क्या होगी इसकी कीमत?

4GB RAM और 64GB storage variant की कीमत Rs. 9,999 है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.