Moto G54 5G smartphone पर कीमतों में कटौती
भारत में Motorola ने अपने Moto G54 5G smartphone पर कीमतों में कटौती की है। कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन की कीमतों में ₹3000 तक की कमी की गई है। अभी फिलहाल कई कंपनियों ने अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Moto G54 5G को भारत में ₹18,999 में लॉन्च किया गया था जो कि 12GB RAM/256GB storage variant की कीमत थी। वहीं 8GB RAM/128GB storage variant की कीमत ₹15,999 थी।
कीमतों की कटौती के बाद कितनी होगा शुल्क?
वहीं कीमतों में कटौती के बाद 8GB RAM variant की कीमत ₹13,999 और 12GB RAM variant की कीमत 15,999 हो जाती है।
क्या है इसकी खासियत?
इस स्मार्ट फोन की खासियत की बात करें तो 6.5-inch Full HD+ LCD Display दिया गया है। 2400 x 1080 pixels और 120Hz refresh rate दिया जा रहा है। MediaTek Dimensity 7020 chipset से लैस है। यह स्मार्टफोन Midnight Blue, Pearl Blue, और Mint Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।