मोटोरोला कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया
मोटोरोला कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Moto G73 5G को पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने वाले हैं तो इस स्मार्टफोन को भी ले सकते हैं। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले समेत कई तरह के अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आज से इसपर सेल शुरू हो रहा है। आइए इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह है स्मार्टफोन की खासियत
Moto G73 5G की खासियत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल पिक्चर रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज क्षमता दी गई है। स्मार्टफोन ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी पैक की सुविधा उपलब्ध है।
क्या है इसकी कीमत?
8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है। इसपर आज से सेल शुरू होने वाली है जिसमें चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है।