Motorola Razr 40 Ultra फोल्डेबल स्माटफोन को मोटरोला कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, और लॉन्च से पहले ही इस फोल्डेबल स्माटफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और रूमर्स निकल कर सामने आए हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट से ऐसा पता चला है कि मोटरोला कंपनी दो डिवाइस को लॉन्च करेगा, जिसमें से एक फ्लैगशिप, हाई एंड मॉडल होगा और दूसरा लाइट वर्जन होगा।
Motorola Razr 40 Ultra Specs
इस फोल्डेबल स्माटफोन में आपको स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 SoC (System-on-a-chip) मिलेगा और जो Main Display होगी वह 2640×1080 HDR AMOLED 120Hz वाली डिस्प्ले मिलेगी, और जो Cover Display होगी वह 1056×1066 वाली डिस्प्ले होगी, और आपको इस फोल्डेबल स्माटफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलेगी।
यह भी देखें: Google Pixel 7 : 30 हज़ार रुपए की छूट के साथ खरीद सकते Sale में आया iPhone के टक्कर
Motorola Razr 40 Ultra Camera & Colors
मोटरोला कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन में आपको प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिलेगा Sony IMX563 और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का मिलेगा SK Hynix Hi1336 और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का मिलेगा OmniVision OV32B40 और तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे ब्लू, ब्लैक, बर्बेर्री।
Motorola Razr 40 Ultra Battery & OS
मोटरोला कंपनी के इस फोल्डेबल स्माटफोन से रिगार्डिंग पिछली रिपोर्ट से ऐसा पता चला है कि, आपको इस फोल्डेबल स्माटफोन में 3640 एमएएच (3640 mAh) की बैटरी मिलेगी जो 33W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और आपको इसमें एंड्रॉयड 13 मिलेगा मोटरोला कंपनी के My UX के साथ।