यूएई की दो बड़ी एयरलाइन के बीच शुरू किया गया एग्रीमेंट
संयुक्त अरब अमीरात की दो बड़ी एयरलाइन के बीच एग्रीमेंट साइन किया गया है जिसके तहत यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। यह एग्रीमेंट Emirates और Etihad के बीच साइन किया गया है। इस एग्रीमेंट की मदद से यात्रियों का आवागमन आसान होगा और उन्हें अधिक एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Emirates एयरलाइन के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि ATM (Arabian Travel Market) में साइन किए गए एग्रीमेंट की मदद से नए मार्गों की सुविधा मिलेगी जिससे यात्रियों के आवागमन को आसान किया जा सकेगा। इससे यूएई टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। Emirates और Etihad के एग्रीमेंट को इसका लाभ मिलने वाला है।
कब से शुरू हो रही है एयरलाइंस की यह सेवा?
दरअसल, यह सेवा कब से शुरू हो रही है इसकी तारीख निर्धारित नहीं की गई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस समर इसे शुरू कर दिया जाएगा। Etihad एयरलाइन ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि इस एग्रीमेंट को “two airlines, one ticket (and an) endless adventure” कहा जा सकता है।
यानी कि दोनों एयरलाइन का यात्री अब दुबई या अबू धाबी जाने के लिए सिंगल टिकट बुक कर सकते हैं। इसकी मदद से यात्रियों को यह सहूलियत होगी कि उन्हें उस एयरपोर्ट से टिकट कटाने की जरूरत नहीं होगी जहां वह आए हैं। इससे उनका समय और एनर्जी बचेगा।