पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर दी जानकारी
शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस में पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर जानकारी दी। पुलिस ने कहा है कि 16 जून को mPassport app को लॉन्च किया गया था। यह एप लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
इस एप की मदद से passport applications के वेरिफिकेशन के लगने वाला समय 2 से 3 दिन कम हो जायेगा। आवेदन प्राप्त करने के बाद Police Headquarters, Sector 9 से आवेदनों को आगे की जांच के लिए RPO Chandigarh भेज दिया जाएगा।
पुलिस ने की ऐप की सराहना
बताते चलें कि पुलिस ने इस ऐप की सराहना करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि mPassport app के लॉन्च हो जाने के बाद Tatkal service से भी कम समय में यह काम पूरा किया जा रहा है। इस बात की जानकारी दी गई है कि इससे पहले आवेदकों को करीब 10 से 12 दिन लग जाते थे। यह भी कहा गया है कि फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए जो स्थान दिया गया है वहां पर उपस्थिति जरूर रहें।