Mahila Samman Savings Certificate Scheme (MSSC) की शुरुवात मार्च 2023 में की गई थी और इसकी मदद से महिलाओं को आर्थिक आजादी प्रदान करने की कोशिश की गई। महिलाओं को उनके फिक्स्ड डिपॉजिट पर बाकी योजनाओं के मुकाबले अधिक ब्याज दर प्रदान करने की कोशिश हुई। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के बयान के अनुसार 10 अक्टूबर 2024 तक किसी योजना में करीब 43 लाख महिलाओं ने निवेश किया है।
31 मार्च 2025 तक ही महिलाएं कर सकती हैं निवेश
बताते चलें कि इस योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। अगर आप अपने घर की किसी महिला या बेटी का अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस डिपाजिट में ग्राहक न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम 2 लाख रुपए जमा करसकते हैं। जमा की गई राशि की समय सीमा 2 वर्ष होती है।
कितना मिलता है ब्याज दर?
कहा गया है कि इसमें जमा करने वाले ग्राहकों को 7.5% annual interest rate मिलता है। अकाउंट खोलने के लिए ग्राहक जरूरी कागजात लेकर नजदीकी पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं। आवेदक के पास KYC documents (Aadhaar और PAN card) होना चाहिए। Bank of Baroda, Canara Bank, Bank of India, PNB और Union Bank of India में भी इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है।