कल मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुना दी गई और आज 60 साल के मुख्तार अंसारी अब 70 साल के बाद जेल से रिहा होंगे. कई अपराधिक मामलों को लेकर बहुप्रतीक्षित यह केस नए आयाम पर पहुंचा. मुख्तार अंसारी के सांसद भाई के ऊपर भी सजा तय हुआ और 4 साल का जेल का सजा सुनाया गया.
मुख्तार अंसारी के सांसद भाई का जा सकता है सांसद बने रहने का पात्रता.
नए सजा के ऐलान होने के साथ ही मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को 4 साल का जेल हो गया. अभी 70 की उम्र में अफजाल अंसारी 74 साल की उम्र में जेल से बाहर जाएंगे. जेल की सजा होने के साथ ही अफजल अंसारी की सांसद पात्रता भी खत्म हो सकती हैं.
मुख्तार अंसारी के बेटे के खिलाफ non-bailable वारंट हुआ जारी.
उमर अंसारी जोकि मुख्तार अंसारी का बेटा है उसके ऊपर हेट स्पीच मामले को लेकर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है. वारंट जारी होने के तुरंत बाद गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
उमर अंसारी के ऊपर विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों को देख लेने और हिसाब किताब बराबर करने का भड़काऊ भाषण दिया गया था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.