भारतीय बाजार में 30 अप्रैल 2021 को महज ₹20 के कीमत पर लिस्ट हुए शेयर (Deep Industries Ltd, NSE: DEEPINDS) ने अपने निवेशकों को महज 3 साल में 1656 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. आज शेयर की कीमत की बात की जाए तो 368 रुपए है जो की लिस्ट किए गए कीमत की तुलना में लगभग 20 गुना से थोड़ा कम है.
कंपनी के मौजूदा मार्केट कैपिटल की बात की जाए तो 2.31KCr रुपए हैं. P/E ratio 17.85 है. शेयर मौजूदा समय में भी काफी महंगा विशेषज्ञ के अनुसार नहीं है. लेकिन अब इस कंपनी को एक और बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भारत के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनी ONGC से मिला है.
फीलिंग में दिए गए जानकारी में कंपनी ने बताया है कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) से एक महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ है। कंपनी को त्रिपुरा स्थित रोखिया जीसीएस (गैस कलेक्शन स्टेशन) में स्किड-माउंटेड मॉड्यूलर गैस सेपरेशन सिस्टम और गैस कंप्रेशन यूनिट्स से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट का कुल मूल्य लगभग ₹63 करोड़ है, जिसमें इन यूनिट्स के संचालन और रखरखाव के तीन साल का कार्य शामिल है।
जानकारी के बाहर आने के बाद कंपनी के शेयर में आज बढ़िया मोमेंटम देखने को मिला और देखते ही देखते आज कंपनी ने 52 Week High में नया रिकॉर्ड 368 रुपए का बनाया. हालांकि इसी साल 1 जनवरी को कंपनी के शेयर की कीमत महज 255 रुपए थी और उसके तुलना में अब तक 41% का मुनाफा कंपनी अपने निवेशकों को देख चुकी है.